चीन दुनिया में सबसे ज्यादा आबादी वाला देश है. 2010 की जनगणना के
अनुसार इसकी कुल आबादी 134 करोड़ के लगभग है. साथ ही साथ यह क्षेत्रफल के
हिसाब से रूस, कनेड़ा, और अमरीका के बाद चौथा सबसे बड़ा देश है. हमारे भारत
की तरह चीन की संस्कृती भी 5000 साल पुरानी है. इसके इतिहास में भी भारत
की तरह कई उतार-चढ़ाव आए और आखिर में 1949 ईसवी में वर्तमान चीन अस्तितव
में आया. 1949 से लेकर चीन ने बहुत तरक्की की और दुनिया में यह दूसरी सबसे
बड़ी अर्थव्वस्था है.आइए इस देश के बारे में कुछ रोचक तथ्य जानते है-
पिछले एक दशक में चीन का आर्थिक विकास अमरीका से 7 गुना ज्यादा रहा है.
दुनिया के 85% बनावटी क्रिसमिस ट्री और 80 प्रतीशत खिलौने चीन मे बनाए जाते है.
चीनी लोग हर सैकेंड में 50,000 सिगरेट पी जाते है.
दुनिया का सबसे पुराना कागज का टुकड़ा चीन में पाया जाता है जो पहली जा दूसरी सदी ईसा पुर्व पुराना है. यह कागज का टुकड़ा बहुत मजबूत है और किसी समय कपड़े बनाने में उपयोग किया जाता है.
चीन में रेशम के कपड़े 3000 ईसा पुर्व से बन रहे हैं. रोमन चीन को 'सैरिका' नाम से जानते थे जिसका अर्थ है 'रेशम का देश'. चीनीयों ने रेशम के कीड़े से रेशम का कपड़ा बनाने की तरकीब छुपा के रखी थी. अगर कोई भी इस तरकीब को किसी और देश को बताने के मकसद से पकड़ा जाता तो उसे मार दिया जाता.
चीन की 'एक बच्चा' नीति के कारण लड़कियों की की संख्या में भारी कमी आई है. चीन में लड़कों की गिणती लड़कियों से 3 करोड़ 20 लाख ज्यादा है इसलिए भविष्य में अनेकों नौजवान अपने लिए पत्नी नही ढुंढ सकेंगे.
दुनिया का सबसे बड़ा shopping mall चीन में है..... पर ये 2005 तक 99 प्रतीशत खाली था.
2030 में चीन के शहरों में जितनी आबादी होगी वह दुनिया के तीसरे सबसे बड़े आबादी वाले देश अमरीका की आबादी से ज्यादा होगी.
ईटली में ईसाई धर्म का जन्म हुआ है. फिर भी चीन में 5 करोड़ 40 लाख ईसाई रहते है और ईटली में केवल 4 करोड़ 74 लाख.
चीन में सबसे ज्यादा जुडवां बच्चे पैदा होते है.
अगर हम चीन और बाकी दुनिया दोनो को अलग-अलग मान लें तो जितने लोगो को मौत की सजा बाकी दुनिया में दी जाती है उससे 3 गुना ज्यादा अकेले चीन में लोगो को मौत की सजा दी जाती है.
चीन की भाषा चीनी जा मंडारिन दुनिया में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली मात्र भाषा है. दूसरे नंम्बर पर अंग्रेजी है और तीसरे पर हमारी हिन्दी .
2003 में चीन ऐसा तीसरा देश बन गया जिसने सफलतापूर्वक एक मनुष्य को अंतरिक्ष में भेजा. सबसे पहले रूस ने भेजा था और बाद में अमरीका ने.
चीन की दिवार मानव द्वारा बनाई गई सबसे बड़ी चीज है जोकि अंतरिक्ष से भी दिखती है. इसकी लंम्बाई 8,848 किलोमीटर है.
दुनिया का हर पाँचवा मनुष्य चीनी है.
टोयलेट पेपर की खोज 1300 ईसवी में चीन मे हुई थी. पर यह सिर्फ राज घराने के लोगो के लिए होता था.
चीन में कागज, कंपास(दिशासूचक), बारूद और छापेखाने की खोज हुई.
चीनीयों नें 3000 साल पहले पतंग की खोज की . वह पतंग की प्रयोग युद्ध में दुश्मन को डराने के लिए भी करते थे और मनोरंजन के लिए भी.
चीन के पक्ष्चिम से पूर्व के इतने विस्थार के बावजूद भी इमसें भी भारत की तरह एक ही समय खंड़ है. चीन में +5:00 है और भारत का +5:30 .
कई इतिहासकार यह मानते है कि फूटबाल की खोज 1000 ईसवी पूर्व में चीन में ही हुई थी. यह तथ्य इस साइट पर 1000वा तथ्य है.
चीन में ज्यादातर लोगो का पसंदीदा शौक टिकटे इक्ट्टठी करना है.
103 ईसवी में जेंह हीग नामक खगोलशास्त्री और विद्वान ने एक ऐसे यंत्र की खोज की जो भुकंपों को माप सकता था.
चीन के लोगो ने ही आईसक्रीम और न्युडलज जैसे पकवानो की खोज की थी.
एक सरकारी कर्मचारी सु सोंग ने 1088 से 1092 में सबसे पहले एक मकैनीकल घड़ी बनाई थी. यह समय के साथ-साथ तारों की स्थिती भी बताती थी.
सितंबर 27, 2008 को झाई झीगैंग अंतरिक्ष में चलने वाले सबसे पहले चीनी अंतरिक्षयात्री बने.
चीन में प्राक्रितक गैस का उपयोग ईसा से चार सदीयों पहले भी ताप के स्त्रोत के रूप में किया जाता था.
ईसा से दूसरी सदी पहले ही चीनीयों ने यह जान लिया था कि खून हमारे पूरे शरूर में निरंतर चक्कर लगाता रहता है. जबकि युरोप में यह बात 17 व सदी तक पता ही नही थी. युरोप मेंविलियम हारवे(1578-1657) ने इस चक्र की खोज की थी.
तीर कमान का उपयोग भी सबसे पहले चीन में ही किया गया था.
चीन के संघाई शहर में लाल रंग की कार रखना गैरकानुनी है.
।।जय हिंदुत्व।। ।।जय श्रीराम।। ।।जय महाकाल।। ।।जय श्रीकृष्ण।।
पिछले एक दशक में चीन का आर्थिक विकास अमरीका से 7 गुना ज्यादा रहा है.
दुनिया के 85% बनावटी क्रिसमिस ट्री और 80 प्रतीशत खिलौने चीन मे बनाए जाते है.
चीनी लोग हर सैकेंड में 50,000 सिगरेट पी जाते है.
दुनिया का सबसे पुराना कागज का टुकड़ा चीन में पाया जाता है जो पहली जा दूसरी सदी ईसा पुर्व पुराना है. यह कागज का टुकड़ा बहुत मजबूत है और किसी समय कपड़े बनाने में उपयोग किया जाता है.
चीन में रेशम के कपड़े 3000 ईसा पुर्व से बन रहे हैं. रोमन चीन को 'सैरिका' नाम से जानते थे जिसका अर्थ है 'रेशम का देश'. चीनीयों ने रेशम के कीड़े से रेशम का कपड़ा बनाने की तरकीब छुपा के रखी थी. अगर कोई भी इस तरकीब को किसी और देश को बताने के मकसद से पकड़ा जाता तो उसे मार दिया जाता.
चीन की 'एक बच्चा' नीति के कारण लड़कियों की की संख्या में भारी कमी आई है. चीन में लड़कों की गिणती लड़कियों से 3 करोड़ 20 लाख ज्यादा है इसलिए भविष्य में अनेकों नौजवान अपने लिए पत्नी नही ढुंढ सकेंगे.
दुनिया का सबसे बड़ा shopping mall चीन में है..... पर ये 2005 तक 99 प्रतीशत खाली था.
2030 में चीन के शहरों में जितनी आबादी होगी वह दुनिया के तीसरे सबसे बड़े आबादी वाले देश अमरीका की आबादी से ज्यादा होगी.
ईटली में ईसाई धर्म का जन्म हुआ है. फिर भी चीन में 5 करोड़ 40 लाख ईसाई रहते है और ईटली में केवल 4 करोड़ 74 लाख.
चीन में सबसे ज्यादा जुडवां बच्चे पैदा होते है.
अगर हम चीन और बाकी दुनिया दोनो को अलग-अलग मान लें तो जितने लोगो को मौत की सजा बाकी दुनिया में दी जाती है उससे 3 गुना ज्यादा अकेले चीन में लोगो को मौत की सजा दी जाती है.
चीन की भाषा चीनी जा मंडारिन दुनिया में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली मात्र भाषा है. दूसरे नंम्बर पर अंग्रेजी है और तीसरे पर हमारी हिन्दी .
2003 में चीन ऐसा तीसरा देश बन गया जिसने सफलतापूर्वक एक मनुष्य को अंतरिक्ष में भेजा. सबसे पहले रूस ने भेजा था और बाद में अमरीका ने.
चीन की दिवार मानव द्वारा बनाई गई सबसे बड़ी चीज है जोकि अंतरिक्ष से भी दिखती है. इसकी लंम्बाई 8,848 किलोमीटर है.
दुनिया का हर पाँचवा मनुष्य चीनी है.
टोयलेट पेपर की खोज 1300 ईसवी में चीन मे हुई थी. पर यह सिर्फ राज घराने के लोगो के लिए होता था.
चीन में कागज, कंपास(दिशासूचक), बारूद और छापेखाने की खोज हुई.
चीनीयों नें 3000 साल पहले पतंग की खोज की . वह पतंग की प्रयोग युद्ध में दुश्मन को डराने के लिए भी करते थे और मनोरंजन के लिए भी.
चीन के पक्ष्चिम से पूर्व के इतने विस्थार के बावजूद भी इमसें भी भारत की तरह एक ही समय खंड़ है. चीन में +5:00 है और भारत का +5:30 .
कई इतिहासकार यह मानते है कि फूटबाल की खोज 1000 ईसवी पूर्व में चीन में ही हुई थी. यह तथ्य इस साइट पर 1000वा तथ्य है.
चीन में ज्यादातर लोगो का पसंदीदा शौक टिकटे इक्ट्टठी करना है.
103 ईसवी में जेंह हीग नामक खगोलशास्त्री और विद्वान ने एक ऐसे यंत्र की खोज की जो भुकंपों को माप सकता था.
चीन के लोगो ने ही आईसक्रीम और न्युडलज जैसे पकवानो की खोज की थी.
एक सरकारी कर्मचारी सु सोंग ने 1088 से 1092 में सबसे पहले एक मकैनीकल घड़ी बनाई थी. यह समय के साथ-साथ तारों की स्थिती भी बताती थी.
सितंबर 27, 2008 को झाई झीगैंग अंतरिक्ष में चलने वाले सबसे पहले चीनी अंतरिक्षयात्री बने.
चीन में प्राक्रितक गैस का उपयोग ईसा से चार सदीयों पहले भी ताप के स्त्रोत के रूप में किया जाता था.
ईसा से दूसरी सदी पहले ही चीनीयों ने यह जान लिया था कि खून हमारे पूरे शरूर में निरंतर चक्कर लगाता रहता है. जबकि युरोप में यह बात 17 व सदी तक पता ही नही थी. युरोप मेंविलियम हारवे(1578-1657) ने इस चक्र की खोज की थी.
तीर कमान का उपयोग भी सबसे पहले चीन में ही किया गया था.
चीन के संघाई शहर में लाल रंग की कार रखना गैरकानुनी है.
।।जय हिंदुत्व।। ।।जय श्रीराम।। ।।जय महाकाल।। ।।जय श्रीकृष्ण।।
No comments:
Post a Comment