अगर संसार के सबसे विकसित देश की बात की जाए तो जुबान पे सबसे पहला नाम अमेरिका का ही आता है. क्रिसोटोफर कोलंम्बस 1492 ईसवी में भारत को जाने वाले रास्ते खोजने के लिए समुंदरी यात्रा पर निकल पड़े. पहले दो हफते तो उन्हें भूमि बिलकुल भी नजर नही आई मगर जब वह भूमि पर पहुँचे तो उन्हें लगा कि उन्होंने भारत को खोज लिया है. पर उन्होंने भारत को नही ब्लकि गलती से अमेरिका को खोज लिया था. सो इस तरह युरपीयन लोग अमेरिका की भूमि से रूबरू हुए. युरपीयन देशों में अमेरिका को अपना उपनिवेश बनाने की होड़ चलती रही मगर अंत में इंग्लैंड सफल हुआ. इंग्लैंड ने भी भारत की तरह अमेरिका का भी बुरी तरह से आर्थिक शोषण किया. मगर 1773 ईसवी में महान जार्ज वाशिंगटन जी के नेतृत्व मे अमेरिका की 13 बसतीयों ने आजादी की घोषणा कर दी. परन्तु इस आजादी को पुर्ण मान्यता 4 जुलाई 1776 में मिली और जा्रज वाशिंगटन अमेरिका के पहले राष्ट्रपति बने. इस नव देश ने 19 वीं सदी के अंत तक अपनी सीमायों का विस्तार जारी रखा और आधुनिक अमेरिका अस्तितव में आया. अमेरिका के कुल 50 राज्य हैं. इसमें से दो राज्य अलास्का और हवाई मुख्य भुमि से अलग हैं. मतलब कि 48 राज्य तो एक साथ जुडे हुए हैं और दो राज्य अलग स्थित हैं. अलास्का को अमेरिका से कनेडा अलग करता है और हवाई प्रशांत महाशागर में स्थित है. इस देश की आबादी लगभग 31 करोड़ है और आबादी के लिहाज से यह चीन और भारत के बाद सबसे बड़ा देश है. आइए इस विशाल और महान देश के बारे में कुछ रोचक तथ्य जानते हैं.
लगभग चार में से एक अमरीकी T.V. पर किसी न किसी show पर आया हुआ है.
लगभग हर अमरीकी एक साल में 600 cold drinks पी जाता है.
अमरीका में लगभग 5 करोड़ 26 लाख कुत्ते हैं.
अगर आप अंग्रेजी भाषा में अमरीका के सारे 50 राज्यों के नाम लिखे, तो आप सारे अक्षर प्रयोग कर लेगें सिवाए 'Q' के.
अमरीका में हर साल 8 करोड़ 50 लाख टन काग़ज का इस्तेमाल होता है.
1867 में अमरीका ने अलास्का के लिए रूस को केवल 72 लाख डोलर दिए जो कि आज के हिसाब से 1 रूपया प्रति एकड़ बनता है. अलास्का क्षेत्रफल के लिहाज से अमरीका का सबसे बड़ा राज्य है.
अमरीका का एक शहर है जिसका नाम है-Ding Dong!
अमेरिका की सबसे ऊँची पर्वत चोटी का नाम माउंट मैककिनल है. इसकी ऊँचाई 6,194 मीटर है.
हर अमरीकी अपने जीवन काल दौरान 465 पेड़ो के बराबर कागज़ का उपयोग करता है.
हवाई अमेरीका का सबसे नया राज्य है ओर यह 1959 में अमेरिका का राज्य बना.
दुनिया में सबसे ज्यादा चक्रवात अमेरिका के मध्य पक्ष्चिमी क्षेत्र में आते हैं और जहां से यह उत्पन्न होते हैं उसे Tornado Allel (तुफान गली) कहते हैं.
अमेरिका का सबसे ज्यादा आबादी वाला शहर न्युयार्क है और इसके बाद लॉस ऐजिल्स और शिकागों का नंम्बर आता है.
अमरीकी क्रांति के समय मक्की की कीमत 10,000%, गेंहुँ की कीमत 14,000%, आटे की कीमत 15,000% और गाय के मास की कीमत 33,000% गुना ज्यादा थी.
अमेरिका की 32 प्रतीशत भुमि पर सरकार का नियंत्रण है.
जब से अमेरिका ने युद्ध में एडी घिसी चप्पल का प्रयोग किया है तब से यह एक भी युद्ध नही हारा है.
अमेरिका की पहली राजधानी न्यु-यार्क ही थी मगर बाद में वशिंगटन डी सी कर दी गई थी.
अमरीका के मोंटाना शहर में पशुओ की संख्या मनुष्यों से 3 गुना ज्यादा है.
अमरीका के सबसे छोटे राज्य का नाम सबसे बड़ा है.
अमरीका सबसे ज्यादा मोटापा ग्रस्त देश हैं. इसकी 33 प्रतीशत आबादी मोटापे का शिकार है.
अमेरिका का अटलांटा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा दुनिया का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है.
अमरीका के Wabash और इंडियाना दुनिया के पहले ऐसे शहर है जिन्में बिजली का उपयोग रोशनी के लिए किया गया था.
The Statue of Liberty 1884 में फ्रांस ने अमरीका को उपहार में दिया गया था.
भारतीयों को 1924 तक अमेरिका की नागरिकता लेने का अधिकार नही था.
अमेरिका की कोई भी अधिकारिक भाषा नही है.
न्युयॉर्क पर किसी समय डचों का अधिकार था और इसे न्यु एम्सटर्डम कहा जाता था.
अमेरिका की जल सेना दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी जल सेना है और हवाई सेना पहले नंम्बर पर है.
अमेरिका में आप 16 साल की आयु होने पर ही कार चला सकते हैं, 18 का होने पर ही पिस्तौल रख और वोट डाल सकते है और 21 का होने पर ही शराब खरीद सकते हैं.
18 प्रतीशत अमरीकी अभी भी यह मानते हैं कि सुर्य धरती के इर्द-गिर्द घूमता है.
63 प्रतीशत अमरीकी नौजवान ईराक को नक्शे पर ढुंढ नही सकते.
अमरीका के 1 प्रतीशत लोगों के पास अमरीका का 33 प्रतीशत धन है. 50 प्रतीशत के पास सिर्फ 2.5 प्रतीशत धन है.
अमेरिका में शादी करने वाले 8 जोड़ों में से 1 जोड़ा ऐसा होता है जो पिछले साल Online मिला था.
अमेरिका में हर महिला का औसतन भार 50 किलो है.
White house वाशिंगटन डी सी में स्थित है
।।जय हिंदुत्व।। ।।जय श्रीराम।। ।।जय महाकाल।। ।।जय श्रीकृष्ण।।
No comments:
Post a Comment