मित्रो निवेदन ये है की ये पोस्ट पूरा पढ़े पहले पूर्ण जानकारी आप स्वयं लें
तथा कृपया शेयर जरूर करे ,क्योंकि आजकी पश्चिमी संस्कृति के कारण भारत के लोग अपनी सभयता भूलते जा रहे है
जिसके कारण बीमारियां बढ़ती जा रही है और उम्र घटती जा रही है-इसका फायदा आपको ही मिलेगा
------------
अगर किसी चीज की जानकारी हो और उसका फायदा पता हो तो मनुष्य
ना पसंद होते हुए भी वो करता है क्योंकि उसमे फायदा है,जानिये हाथ जोड़के नमस्ते करने और झुककर पैर
छुने का कारण,और इसके फायदे
---------------
*हाथ जोड़कर नमस्ते करना
जब किसी से मिलते हैं तो हाथ जोड़कर नमस्ते अथवा नमस्कार करते हैं।
वैज्ञानिक तर्क- जब सभी उंगलियों के शीर्ष एक दूसरे के संपर्क में आते हैं और उन पर दबाव पड़ता है।
एक्यूप्रेशर के कारण उसका सीधा असर हमारी आंखों, कानों और दिमाग पर होता है, ताकि सामने वाले
व्यक्ति को हम लंबे समय तक याद रख सकें।
दूसरा तर्क यह कि हाथ मिलाने (पश्चिमी सभ्यता) के बजाये अगर आप नमस्ते करते हैं तो सामने वाले के शरीर के कीटाणु आप तक नहीं पहुंच सकते। अगर सामने वाले को स्वाइन फ्लू भी है तो भी वह वायरस आप तक नहीं पहुंचेगा।
---------------
*चरण स्पर्श करना
हिंदू मान्यता के अनुसार जब भी आप किसी बड़े से मिलें, तो उसके चरण स्पर्श करें।
यह हम बच्चों को भी सिखाते हैं, ताकि वे बड़ों का आदर करें।
वैज्ञानिक तर्क- मस्तिष्क से निकलने वाली ऊर्जा हाथों और सामने वाले पैरों से होते हुए एक चक्र पूरा करती है। इसे कॉसमिक एनर्जी का प्रवाह कहते हैं। इसमें दो प्रकार से ऊर्जा का प्रवाह होता है, या तो बड़े के पैरों से होते हुए छोटे के हाथों तक या फिर छोटे के हाथों से बड़ों के पैरों तक।
---------------
मित्रो ये 2 चीजे अगर हम करे और अपने बच्चों को इसे न सिर्फ करने को कहे बल्कि इसके फायदे बताएं तो
कई बिमारियों से बचा जा सकता है और ये अच्छा भी लगता है
-----------
अतः आपसे निवेदन है की भारतीय संस्कृति की महानता को पहचाने हमारी संस्कृति शुद्ध रूप से विज्ञानं पर आधारित है
तथा कृपया शेयर जरूर करे ,क्योंकि आजकी पश्चिमी संस्कृति के कारण भारत के लोग अपनी सभयता भूलते जा रहे है
जिसके कारण बीमारियां बढ़ती जा रही है और उम्र घटती जा रही है-इसका फायदा आपको ही मिलेगा
------------
अगर किसी चीज की जानकारी हो और उसका फायदा पता हो तो मनुष्य
ना पसंद होते हुए भी वो करता है क्योंकि उसमे फायदा है,जानिये हाथ जोड़के नमस्ते करने और झुककर पैर
छुने का कारण,और इसके फायदे
---------------
*हाथ जोड़कर नमस्ते करना
जब किसी से मिलते हैं तो हाथ जोड़कर नमस्ते अथवा नमस्कार करते हैं।
वैज्ञानिक तर्क- जब सभी उंगलियों के शीर्ष एक दूसरे के संपर्क में आते हैं और उन पर दबाव पड़ता है।
एक्यूप्रेशर के कारण उसका सीधा असर हमारी आंखों, कानों और दिमाग पर होता है, ताकि सामने वाले
व्यक्ति को हम लंबे समय तक याद रख सकें।
दूसरा तर्क यह कि हाथ मिलाने (पश्चिमी सभ्यता) के बजाये अगर आप नमस्ते करते हैं तो सामने वाले के शरीर के कीटाणु आप तक नहीं पहुंच सकते। अगर सामने वाले को स्वाइन फ्लू भी है तो भी वह वायरस आप तक नहीं पहुंचेगा।
---------------
*चरण स्पर्श करना
हिंदू मान्यता के अनुसार जब भी आप किसी बड़े से मिलें, तो उसके चरण स्पर्श करें।
यह हम बच्चों को भी सिखाते हैं, ताकि वे बड़ों का आदर करें।
वैज्ञानिक तर्क- मस्तिष्क से निकलने वाली ऊर्जा हाथों और सामने वाले पैरों से होते हुए एक चक्र पूरा करती है। इसे कॉसमिक एनर्जी का प्रवाह कहते हैं। इसमें दो प्रकार से ऊर्जा का प्रवाह होता है, या तो बड़े के पैरों से होते हुए छोटे के हाथों तक या फिर छोटे के हाथों से बड़ों के पैरों तक।
---------------
मित्रो ये 2 चीजे अगर हम करे और अपने बच्चों को इसे न सिर्फ करने को कहे बल्कि इसके फायदे बताएं तो
कई बिमारियों से बचा जा सकता है और ये अच्छा भी लगता है
-----------
अतः आपसे निवेदन है की भारतीय संस्कृति की महानता को पहचाने हमारी संस्कृति शुद्ध रूप से विज्ञानं पर आधारित है
।।जय हिंदुत्व।। ।।जय श्रीराम।। ।।जय महाकाल।। ।।जय श्रीकृष्ण।।
No comments :
Post a Comment