Tuesday, June 23, 2015

"स्वर्णिम हिन्दू धर्म"

1 मान्यताओं के अनुसार आज भी उज्जैन के दो राजा है ।
भगवान महाकाल और चक्रवर्ती सम्राट विक्रमादित्य ।
2 दो भगवान जो हर युग में पूजनीय है ।
भगवान परशुराम जी और भगवान हनुमान जी ।
3 दो चक्रवर्ती सम्राट ।
उज्जैन के राजा विक्रमादित्य और अयोध्या के राजा दशरथ ।
4 दो राजा जिनके राज्य में प्रजा सुखी थी ।
अयोध्या के राजा राम और उज्जैन के राजा विक्रमादित्य ।
5 दो राजा जिनका भाई प्रेम महान था ।
राम - भरत और भृतहरि - विक्रमादित्य ।
6 दो महान पुत्र ।
श्री राम और श्रवणकुमार ।
7 दो ने भारत को विश्व गुरु बनाया।
भगवान श्रीकृष्ण और सम्राट विक्रमादित्य ।
8 दो की दोस्ती प्रसिद्ध है ।
श्रीकृष्ण - सुदामा और पृथ्वी राज चौहान - चांद बरदाई
9 दो गुरु दक्षिणा देने में महान ।
श्री कृष्ण  और एकलव्य
10 दो का न्याय प्रसिद्ध ।
ग्रहों में महान शनिदेव और राजाओं में महान विक्रमादित्य ।
11 दो महान बालक जिन्होंने  छोटी आयु में भगवान के दर्शन किए ।
भक्त ध्रुव और भक्त प्रहलाद ।
12 दो महान व्यक्ति जिनके पास दिव्य दृष्टि थी ।
अर्जुन और संजय ।
13 दो राजा जो सत्यवादी थे ।
राजा हरिशचंद्र और राजा युधिष्ठिर ।
14 दो राजा जो महान दानी थे ।
राजा बलि और राजा करण
15 दो महापुरुष जो जिंदा जी स्वर्ग जा के वापस आ गए ।
सम्राट विक्रमादित्य और अर्जुन जी
16 दो महापुरुष जिन्होंने छोटी आयु में वेद शास्त्र का ज्ञान प्राप्त किया ।
महर्षि मार्कण्डेय और राजा भोज ।
17 दो  महापुरुष जो ज्ञान में सर्वश्रेष्ठ थे ।
आचार्य चाणक्य और आर्य भट्ट ।
18 दो महान पुरुष जिनसे पूरी दुनिया के पापी काँपते थे ।
भगवान परशुराम और चक्रवर्ती सम्राट विक्रमादित्य ।
19 दो महान राजा जिन्होंने अखंड भारत का निर्माण किया ।
सम्राट चंद्रगुप्त मौयृ और सम्राट अशोक ।
20 दो महान राजा जिन्होंने भारत को सोने की चिडिया बनाया ।
भगवान श्रीकृष्ण और सम्राट विक्रमादित्य ।
21 दो महान राजा जिनकी दस पीढी महान थी ।
अयोध्या के राजा राम और उज्जैन के राजा विक्रमादित्य।
22 दो महापुरुष जो चतुराई में महान थे ।
भगवान श्रीकृष्ण और राजा भोज ।
23 दो महान राजा जिन्हें हिन्दू कुल का सुर्य कहा गया ।
चक्रवर्ती सम्राट विक्रमादित्य और सम्राट महाराजा भोज ।
24 दो महान राजा जिन्हें हिन्दू हृदय सम्राट कहा गया ।
सम्राट विक्रमादित्य और राजा भोज ।
25 दो महान राजा जिन्होंने गुलाम भारत में हिन्दू साम्राज्य लाने की हर संभव कोशिश की ।
छत्रपति शिवाजी और महाराणा प्रताप
26 दो प्रमुख क्रांतिकारी जिन्होंने अंग्रेजो से भारत को आजादी दिलाई ।
अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद और शहिदे आजम भगत सिंह ।
27 दो महान कवि ।
महाकवी कालिदास और चांद बरदाई।
28 दो महापुरुष जिन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम कहा गया ।
भगवान राम और उज्जैन नरेश चक्रवर्ती सम्राट विक्रमादित्य ।
29 दो महापुरुष जिन्होंने पुरी दुनिया में हिन्दू संस्कृति का डंका बजाया ।
हिन्दू धर्म रक्षक महाराजा भोज और स्वामी विवेकानंद ।
30 विश्व की दो सबसे सुंदर नारी ।
रानी रुपमति और रानी पदमनी ।
31 विश्व के दो सबसे महान ज्योतिष ।
आचार्य वराहमिहिर और त्रिषी भृगु ।
32 हिंदुत्व के गौरवशाली प्रतिक ।
अयोध्या का राम मंदिर और माँ सरस्वती मंदिर भोजशाला धार ।
33 दो महान राजा जिनमें संपुर्ण 32 गुण थे ।
चक्रवर्ती सम्राट विक्रमादित्य और राजा भोज ।
34 दो महापुरुष जिन्होंने आयुर्वेद की स्थापना की ।
राजा भोज और महर्षि पतंजली ।
35 दो विश्व विजेता ।
भगवान परशुराम और चक्रवर्ती सम्राट विक्रमादित्य ।
36 दो महान भक्त जिनको त्रिदेव भगवान ( ब्रहमा , विष्णु , महेश ) के दर्शन हुए ।
सति अनुसूया जी और चक्रवर्ती सम्राट विक्रमादित्य जी ।
37  भारतीय इतिहास के दो महानायक ।
चक्रवर्ती सम्राट विक्रमादित्य और सम्राट महाराजा भोज ।

।।जय हिंदुत्व।। ।।जय श्रीराम।। ।।जय महाकाल।।

No comments :

लोकप्रिय पोस्ट