1. नीम के पत्तों को दही में पीसकर लगाने से दाद ठीक हो जाते हैं।
2. गठिया रोग से परेशान लोगों को नीम के तेलको गर्म करके मालिश करने से जोड़ों के दर्द में आराम मिलता है।
3. नीम एक बेहतरीन हेयर कंडीशनर भी होता है ,नीम की पत्तियों को पानी में उबालने के बादइसे पीस कर पेस्ट बना लें। अब इस नीम के पेस्ट में शहदमिलाकर इस पेस्ट को बालों में लगाने से रूसी की समस्या खत्म होती हैऔर बाल बहुत ही मुलायम और चमकीले भी हो जाते हैं।
2. गठिया रोग से परेशान लोगों को नीम के तेलको गर्म करके मालिश करने से जोड़ों के दर्द में आराम मिलता है।
3. नीम एक बेहतरीन हेयर कंडीशनर भी होता है ,नीम की पत्तियों को पानी में उबालने के बादइसे पीस कर पेस्ट बना लें। अब इस नीम के पेस्ट में शहदमिलाकर इस पेस्ट को बालों में लगाने से रूसी की समस्या खत्म होती हैऔर बाल बहुत ही मुलायम और चमकीले भी हो जाते हैं।
4.
यदि आप फोड़े और फुंसियों की समस्या सेबचना चाहते है तो नीम के पत्ते, छाल
और नीम केफलो (निबौलियों) को बराबर मात्रा में लेकर पीसलें, अब इस पेस्ट को
त्वचा पर लगाने से फोड़े−फुसियां तथा घाव जल्दी ठीक हो जाते हैं।
5. नीम की दातुन का इस्तेमाल दांतों को साफ़ करनेके लिए करते हैं, जो दाँतों को स्वस्थ और मजबूत रखने मेंबहुत मदद करती है।
6. नीम की छाल के काढ़े में धनिया और सौंठका पाउडर मिलाकर पीने से मलेरिया में फायदा होता है।
7. नीम की पत्तियां चबाने से खून साफ होता है औरत्वचा सम्बंधी बीमारियाँ दूर हो जाती है।
8. महाराष्ट्र में भारतीय नव वर्ष यानी गुड़ी पड़वा केदिन नीम के सेवन का विशेष महत्व है। ऐसा कहा जाता है कि गुडी पड़वा केदिन नीम की पत्तियाँ खाने से साल भर के लिए सभी प्रकार रोग दूर हो जाते हैं।
9. नीम की सूखी पत्तियों को जलाकर रात को धुआंकरने से मच्छर मर जाते हैं और मलेरिया जैसी बीमारी का कोईखतरा नही रहता है।
10. खुजली व त्वचा रोगों में नीम काफी फायदा पहुंचाता है। नीमकी पत्तियों को पानी में उबालकर फिर पानी को ठंडा करके नहाने से खुजली वत्वचा के रोगों मे लाभ मिलता है।
5. नीम की दातुन का इस्तेमाल दांतों को साफ़ करनेके लिए करते हैं, जो दाँतों को स्वस्थ और मजबूत रखने मेंबहुत मदद करती है।
6. नीम की छाल के काढ़े में धनिया और सौंठका पाउडर मिलाकर पीने से मलेरिया में फायदा होता है।
7. नीम की पत्तियां चबाने से खून साफ होता है औरत्वचा सम्बंधी बीमारियाँ दूर हो जाती है।
8. महाराष्ट्र में भारतीय नव वर्ष यानी गुड़ी पड़वा केदिन नीम के सेवन का विशेष महत्व है। ऐसा कहा जाता है कि गुडी पड़वा केदिन नीम की पत्तियाँ खाने से साल भर के लिए सभी प्रकार रोग दूर हो जाते हैं।
9. नीम की सूखी पत्तियों को जलाकर रात को धुआंकरने से मच्छर मर जाते हैं और मलेरिया जैसी बीमारी का कोईखतरा नही रहता है।
10. खुजली व त्वचा रोगों में नीम काफी फायदा पहुंचाता है। नीमकी पत्तियों को पानी में उबालकर फिर पानी को ठंडा करके नहाने से खुजली वत्वचा के रोगों मे लाभ मिलता है।
No comments :
Post a Comment