कैंसर का एक छोटा-सा सेल बहुत ही तेजी से शरीर में बढ़ता है और बॉडी पार्ट्स को डैमेजकरने लगता है। ये
सेल मल्टिप्लाई होते हैं और तेजी से फैलते हैं। कैंसर दुनिया में घातक रोगों में से एक मानाजाता है। कैंसर से लड़ने के लिये कई दवाएं बनाई जा चुकी हैं, लेकिन अभी तक लोगों को इसखतरनाक बीमारी से छुटकारा नहीं मिल सका है। कैंसर किसी भी उम्र के लोगों को हो सकतीहै मगर उम्र दराज लोग इसकी चपेट में जल्दी आ जाते हैं। एक शोध में पता चला है कि कई ऐसी खाने वाले ची है जिसमें कैंसर जैसी बीमारियों से लड़ने के गुण मौजूद हैं। आइए आपको बताते हैं।
ये है 7 घरेलू चीजें
हल्दी
सांस्कृतिक रूप से देखा जाए तो भारत में हल्दी का इस्तेमाल हर कार्य-परियोजन में किया जाता है। इसका इस्तेमाल सैंकड़ों वर्षों से किया जाता है। इसमें 8 तरह के कैंसर से लड़ने का गुण है। यह मानव शरीर के फेफड़े,मुंह,किडनी,स्किन,ब्रेस्ट,यकृत,लहसुन और ल्युकेमिया जैसे कैंसर से बचाता है।
लहसुन
लहसुन में भी कैंसर से लड़ने के गुण हैं। लहसुन खाने पीने की चीजों या प्रदूषण से शरीर में बनने वाले नाइट्रोसेमाइन के असर को कम करता है। वैज्ञानिकों के मुताबिक नाइट्रोसेमाइन का संबंध कैंसर से होता है। कैंसर से स्वाथ्य लाभ ले रहे मरीजों के लिए लहसुन बड़े काम की चीज है।
ग्रीन टी
ग्रीन टी और जैविक चाय में एंटीऑक्सीडेंट और कैंसर से लड़ने वाले तत्व होते हैं। इसको पीने से मूत्राशय कैंसर, त्वचा कैंसर, स्तन कैंसर नहीं होता।
सब्जियां
सब्जियां जैसे, गोभी, ब्रॉकली, पत्ता गोभी में आईडोल 3 कार्बिनोल होता है जो कि ब्रेस्ट कैंसर से लड़ने में सहायक होता है। ये सब्जियां कैंसर को बढावा देने वाले ओइस्ट्रॉजेन को एक बचाव हार्मोन में बदल देता है।
पालक
इसमें कैराटिनरॉइड होता है जो कि पूरे शरीर के स्वास्थ्य के लिये अच्छा होता है। इस आहार में कुछ मेडिकल गुण भी होते हैं जो कैंसर से लड़ने में सहायक होते हैं।
लहसुन
लहसुन में भी कैंसर से लड़ने के गुण हैं। लहसुन खाने पीने की चीजों या प्रदूषण से शरीर में बनने वाले नाइट्रोसेमाइन के असर को कम करता है। वैज्ञानिकों के मुताबिक नाइट्रोसेमाइन का संबंध कैंसर से होता है। कैंसर से स्वाथ्य लाभ ले रहे मरीजों के लिए लहसुन बड़े काम की चीज है।
टमाटर
टमाटर को सलाद के साथ या फिर करी में मिलाकर खाया जा सकता है। टमाटर में लिकोपीन नाम का एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है। जो कैंसर रोधी गुणों के तौर पर जाना जाता है। आप चाहे तो टमाटर का जूस भी पी सकते हैं।
।।जय हिंदुत्व।।
।।जय श्रीराम।।
।।जय महाकाल।।
।।जय श्रीकृष्ण।।
No comments :
Post a Comment