Tuesday, June 16, 2015

समाज में फैले षड्यंत्र तंत्र

आइये समाज में फैले इस षड्यंत्र तंत्र सेअवगत कराएँ और कुच्छ षड्यंत्रों पर प्रकाशडाले

अर्धसत्य ---फलां फलन तेल में कोलेस्ट्रोलनहीं होता है
पूर्णसत्य --- किसी भी तेल में कोलेस्ट्रोलनहीं होता ये केवल यकृत में बनता है

अर्धसत्य ---सोयाबीन में भरपूर प्रोटीनहोता है
पूर्णसत्य---सोयाबीन सूअर का आहार हैमनुष्य के खाने लायक नहीं भारत में अन्न कीकमी नहीं है इसे सूअर आसानी से पचा सकताहै, मनुष्य नहीं, जिन देशों में 8 -9 महीने ठण्डरहती है वहां सोयाबीन जैसे आहार चलते है

अर्धसत्य--- घी पचने में भरी होता है
पूर्णसत्य---बुढ़ापे में मस्तिष्क आँतों औरसंधियों (joints) में रूखापन आने लगता हैइसलिए घी खाना बहुत जरुरी होता है और भारतमें घी का अर्थ देशी गाय के घी से ही होता है

अर्धसत्य---घी क्खाने से मोटापा बढ़ता है
पूर्णसत्य---(षड्यंत्र प्रचार ) ताकि लोग घीखाना बंद कर दें और अधिक से अधिक गायमांस की मंडियों तक पहुंचे, जो व्यक्ति पहलेपतला हो और बाद में मोटा हो जाये वह घी खानेसे पतला हो जाता है

अर्धसत्य---घी ह्रदय के लिए हानिकारक है
पूर्णसत्य---देशी गाय का घी हृदय के लिएअमृत है पंचगव्य में इसका स्थान है

अर्धसत्य---डेयरी उद्योग दुग्ध उद्योग है
पूर्णसत्य---डेयरी उद्योग मांस उद्योग हैयंहा बछड़ो और बैलों को, कमजोर और बीमारगायों को, और दूध देना बंद करने पर स्वस्थगायों को कत्लखानों में भेज दिया जाता है दूधडेयरी का गौण उत्पाद है

अर्धसत्य---आयोडाईज नमक से आयोडीनकी कमी पूरी होती है
पूर्णसत्य---आयोडाईज नमक का कोईइतिहास नहीं है, ये पश्चिम का कंपनी षड्यंत्रहै आयोडाईज नमक में आयोडीन नहींपोटेशियम आयोदेत होता है जो भोजन पकानेपर गर्म करते समय उड़ जाता है स्वदेशीजागरण मंच के विरोध के फलस्वरूपसन२०००में भाजपा सर्कार ने ये प्रतिबन्धहटा लिया था लेकिन कांग्रेस ने सत्ता में आतेही इसे फिर से लगा दिया ताकि लूट तंत्र चलतारहे और विदेशी कम्पनियाँ पनपती रहे

अर्धसत्य--- शक्कर (चीनी ) का कारखाना
पूर्णसत्य--- शक्कर (चीनी ) का कारखानाइस नाम की आड़ में चलने वाला शराब काकारखाना शक्कर इसका गौण उत्पाद है

अर्धसत्य---शक्कर (चीनी ) सफ़ेद जहर है
पूर्णसत्य--- रासायनिक प्रकिर्या के कारनकारखानों में बनी सफ़ेद शक्कर(चीनी) जहर हैपम्परागत शक्कर एकदम सफ़ेद नहीं होतीथोडा हल्का भूरा रंग लिए होती है

अर्धसत्य--- फ्रिज में आहार ताज़ा होता है
पूर्णसत्य--- फ्रिज में आहार ताज़ा दीखता हैपर होता नहीं है जब फ्रिज का अविष्कार नहींहुआ था तो इतनी देर रखे हुए खाने को बासीयासडा हुआ खाना कहते थे

अर्धसत्य--- चाय से ताजगी आती है
पूर्णसत्य--- गरम पानी से आती है ताजगी,चाय तो केवल नशा(निकोटिन) है

अर्धसत्य---एलोपैथी स्वास्थ्य विज्ञानं है
पूर्णसत्य---एलोपैथी स्वास्थ्य विज्ञानंनहीं चिकित्सा विज्ञानं है

अर्धसत्य---एलोपैथी विज्ञानं ने बहुततरक्की की है
पूर्णसत्य--- दवाई कंपनियों ने बहुत तरक्कीकी है एलोपैथी में मूल दवाइयां 480 -520 हैंजबकि बाज़ार में 1 ,००,००० से अधिकदवाइयां बिक रही है

अर्धसत्य--- बैक्टीरिया वायरस के कारनरोग होते हैं
पूर्णसत्य--- शरीर में बैक्टीरिया वैरस केलायक वातावरण तैयार होने पर रोग होते हैं

अर्धसत्य--- भारत में लोकतंत्र है जनता केहितों का ध्यान रखने वाली जनता द्वारा चुनीहुई सरकार है
पूर्णसत्य--- भारत में लोकतंत्र नहीं कंपनीतन्त्र है बहुत से सांसद, मंत्री, प्रशासनिकअधिकारी कंपनियों के दलाल हैं उनकी भीनौकरियां करते हैं उनके अनुसार नीतियाँ बनातेहैं, वे जनहित में नहीं कंपनी हित में निर्णय लेतेहैं भोपाल गैस कांड से बड़ा उदहारण क्या होसकता है जंहा एक अपराधी मुख्यमंत्री औरप्रधानमंत्री के आदेशानुसार फरार हो सकालोकतंत्र होता तो उसे पकड के वापस लेट ना

अर्धसत्य--- आज के युग में मार्केटिंग काबहुत विकास हो गया है
पूर्णसत्य--- मार्केटिंग का नहीं ठगी काविकास हो गया है माल गुणवत्ता के आधार परनहीं विभिन्न प्रलोभनों व जुए के द्वारा बेचाजाता है जैसे क्रीम गोरा बनती है भाई कोई भैंसको गोरा बना के दिखाओ

अर्धसत्य--- टीवी मनोरंजन के लिए घर घरतक पहुँचाया गया है
पूर्णसत्य--- जब टी वी नहीं था तब लोगों काजीवन देखो और आज देखो जो आज इन्टरनेटपर बैठे सुलभता से जीवन जी रहे हैं उन्हेंअहसास नहीं होगा कंपनियों का माल बिकवानेऔर परिवार व्यवस्था को तोड़ने, इसाइवादका प्रचार करने के लिए टी वी घर घर तकपहुँचाया जाता है

अर्धसत्य--- टूथपेस्ट से दांत साफ होते हैं
पूर्णसत्य--- टूथपेस्ट करने वाले यूरोप में हरतीन में से एक के दांत ख़राब हैं दंतमंजन करने सेदांत साफ होते हैं मंजन -मांजना, क्या बर्तनब्रश से साफ होते हैं ? मसूड़ों की मालिश करनेसे दांतों की जड़ें मजबूत भी होती हैं

अर्धसत्य--- साबुन मैल साफ कर त्वचा कीरक्षा करता है
पूर्णसत्य--- साबुन में स्थित केमिकल(कास्टिक सोडा, एस. एल. एस.) और चर्बीत्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं, और डोक्टरइसीलिए चरम रोग होने पर साबुन लगाने सेमना करते हैं साबुन में गौ की चर्बी पाए जाने परविरोध होने से पहले हिंदुस्तान लीवर हर साबुनमें गाय की चर्बी का उपयोग करती थी

No comments :

लोकप्रिय पोस्ट