Tuesday, June 16, 2015

हिन्दुओ को कट्टर कौम नहीं कठोर कौम होने की जरुरत हैं

अक्सर अमेरिका की इस बात पर आलोचना होती हैं उसने जापान पर परमाणु बम फेंका जिसमें लाखों लोग मारे गए मानवता शर्मशार हुई अमेरिका की इस हरक़त का विरोध वाही लोग करते हैं जो सिर्फ परिस्थति ही देखते पाते हैं और इस तरह से हमको अपनी राय नहीं बनानी चाहिए माईन काम्फ़ में अडोल्फ़ हिटलर लिखते हैं परिस्थति को समझने से पहले उसके पहले और बाद की परिस्थति समझनी चाहिए
अक्सर डोरेमोन देखकर हम जापानी लोगो बहुत अच्छा मान लेते हैं वो हैं भी पर क्रूरता के किस्से आप जानोगे तो जापानी कम नहीं हैं क्रूरता के मामले दुनियां की सबसे खतरनाक तलवार उन्होंने ही बनाई हैं जापान ज्यादा जमीन संसाधनो के लिए अमेरिका पर हमला बोल दिया था ये बहुत साहसिक कदम था देखते ही देखते पर्ल हारबर आग की लपटों में जल गया बड़े बड़े जहाज धुएं में उड गए जापान ने सभी जगह कब्ज़ा जमा लिया अमेरिकन सैनिको को धुप में नागा खड़ा करते थे उमस प्यास से मारते थे चाइना के लोगो को तो और भी तरह प्रताड़ित करते थे
अमेरिका को जब लगा मुश्किल हैं जापान को रोकना तब उन्होंने फैसला लिया परमाणु बम्ब फेंकने का हिरोशिमा नागासाकी इस तबाही के मंजर बनें जापान की कमर टूट गई उसकी समर्पण करना पड़ा अमेरिका के सामने
जो लोग कहते हैं भारत को परमाणु बम्ब नहीं रखना चाहिए मैं उन उदारवादी लोगो से कहूँगा अगर जापान के पास भी परमाणु बम्ब होता तो अमेरिका हज़ार बार सोचता
भारत के लोगो में बहुत बड़ी कमी हैं भारत के लोग कठोर नहीं हैं कट्टर होना अलग बात हैं कठोर होना अलग अंग्रेज़ो ने हमको चूस चूस के मारा बदले में हमारी भारत माता को तोड़कर हमको आज़ादी भीख में हमने आज़ादी नहीं ली उन्होंने दी हैं क्योकि उनके पास कुछ नहीं बचा था
अक्सर हिटलर की आलोचना होती हैं वो बहुत क्रूर था जबकि अमेरिकन ब्रिटिश उससे कई गुना क्रूर थे अंग्रेज़ो के अत्याचार हम इसलिए भूल जाते हैं क्योकि हम कठोर नहीं हैं भगत सिंह मरने ऍन पहले नास्तिक हुए कोई उन्हें मार्क्सवादी राष्ट्रवादी खालसा बना रहा हैं जबकि हम परिस्थतियों को भूल जाते हैं भगत सिंह फांसी से पहले कई दिनों तक भूखे रहे थे जान जाना अलग बात हैं भूखा रहना अलग यही मानव व्यथित मन हैं जो उनको नास्तिक बना गया
कट्टर कौमे पागल होती हैं कठोर कौमे क्रूर होती कट्टर कौमे अक्ल नहीं लगाती कठोर कौमे हर काम समझदारी से करती हैं
कठोर कौमे अत्याचार नहीं भूलती कठोर कौमे अत्याचार में नहीं जीती कठोर कौमे डेफिन्सिव नहीं होती कठोर कौमे आक्रमणकारी होती हैं कठोरी कौमे ही सच्चव स्वाभिमान में जीती हैं
हिन्दुओ को कट्टर कौम नहीं कठोर कौम होने की जरुरत हैं
मुस्लिम कट्टर कौम हैं इजराइल कठोर देखा लो इनमें से कौन कितने पानी में हैं

No comments :

लोकप्रिय पोस्ट