Sunday, July 5, 2015

भगवान् के नम के आगे लार्ड लगाना बंध करो।


देवताओं के नाम के आगे लार्ड शब्द (Lord) का प्रयोग बंद करो

कभी सोचा है लार्ड (अँग्रेज़ी शब्द) और भगवान (हिन्दी शब्द) में क्या अंतर है...?
कभी सोचा है आखिर अग्रेजों ने हिन्दू धर्म के देवताओं के नाम के आगे भगवान के बाजय लार्ड अँग्रेज़ी शब्द (Lord English Word) को प्रयोग क्यों किया...?
हिन्दी शब्द भगवान का अर्थ:भ - भूमि,ग- गगन,व- वायु,आ- अग्नि,न-नीरमैकाले की संस्कार विहीन शिक्षापद्दती देश के विकास में बाधक है। शिक्षा व्यवस्था में संस्कारों का अभाव तथा इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश करने के कारण ही देश का युवा अपने राष्ट्रीय स्वाभिमान से विमुख होकर पाश्चात्य संस्कृति के अंधानुकरण को विवश है। अंग्रेज़ चले गये पर उनके मानसपुत्रों की कमी नहीं है। भारत में, भारतीय संसद के सभी सदस्यों के लिए, चाहे वे लोक सभा के सदस्य हों या राज्य सभा के, सांसद शब्द का प्रयोग किया जाता है।॥ यूनाइटेड किंगडम (ब्रिटेन), हाउस ऑफ़ लार्ड्स के सदस्य 'लार्ड्स ऑफ़ पार्लियामेंट' कहे जाते हैं। इंग्लैंड सरकार की ओर से लॉर्ड एक उपाधि है ॥लॉर्ड की उपाधि प्राप्त भारत के वाइसरॉय एवं गवर्नर जनरल ::::::• लॉर्ड विलियम बैन्टिक, भारत के गवर्नर जनरल(1833–1858)• लॉर्ड ऑकलैंड• लॉर्ड ऐलनबरो• लॉर्ड डलहौज़ी• लॉर्ड कैनिंग, भारत के वाइसरॉय एवं गवर्नर-जनरल (1858–1947)• लॉर्ड कैनिंग• लॉर्ड मेयो• लॉर्ड नैपियर• लॉर्ड नॉर्थब्रूक• लॉर्ड लिट्टन• लॉर्ड रिप्पन• लॉर्ड डफरिन• लॉर्ड लैंस्डाउन• लॉर्ड कर्जन• लॉर्ड ऐम्प्थिल• लॉर्ड मिंटो• लॉर्ड हार्डिंग• लॉर्ड चेम्स्फोर्ड• लॉर्ड रीडिंग• लॉर्ड इर्विन• लॉर्ड विलिंग्डन• लॉर्ड माउंटबैटनइनको अभी भी हमारे इतिहास में लॉर्ड नाम से ही पढ़ाया जाता है और लॉर्ड शब्द का इस्तेमाल देवताओं के नाम आगे भी किया जाता है।• लार्ड कृष्णा Lord Krishna• लार्ड राम Lord Ram• लार्ड गणेशा Lord Ganesha• लार्ड शिवा Lord Shiva• लार्ड ब्रह्मा (Lord Brahma)• लार्ड विष्णु Lord Vishnuअब क्या देवताओं के नाम के आगे लॉर्ड लगाना न्यायोचित है...??जहाँ एक ओर भारतीय संस्कृति का पूरे विश्व मैं बोल बाला था और इसके लिए भारत की पूरी दुनिया मैं एक अलग पहचान है, वहीँ कुछ गैर ज़िम्मेदार लोग इस संस्कृति को धूमिल करने पर तुले हुए हैं।जागो हिन्दूऔ जागो !! जय हिन्द, जय भारत ! वन्दे मातरम !! 


।।जय हिंदुत्व।। ।।जय श्रीराम।। ।।जय महाकाल।। ।।जय श्रीकृष्ण।।

No comments :

लोकप्रिय पोस्ट